कौन थे शिव जी के पिता? हैरान कर देगा जवाब!! 

एक बार भगवान शिव से एक संत ने पूछा, "आपके पिता कौन हैं, भगवान?"

भगवान शंकर ने कहा कि ब्रह्मा देव  उनके पिता हैं।

तब संत ने उनसे पूछा, "आपके दादा कौन हैं, भगवान?"

भगवान शिव ने उत्तर दिया, "विष्णु देव मेरे दादा हैं।"

संत ने आगे उनसे प्रश्न किया, "आपके परदादा कौन है?"

भगवान शिव ने उन्हें जवाब देकर चौंका दिया कि, "मैं अपने परदादा हूं।"

भगवान शिव को "अनादि" माना जाता है जिसका अर्थ है वो जिसकी कोई शुरुआत ना होती हो 

यह एक चक्र को दर्शाता है जिसमें निर्माण (ब्रह्मा), संरक्षण  (विष्णु) और विध्वंस (शिव) होता है 

हर निर्माण के बाद संरक्षण और फिर विध्वंस होना ही प्रकृति का नियम है  

एक बड़ा सवाल ये है कि शिव जी की माता कौन थी?  जानने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करें