गणेश चतुर्थी: इतिहास, तिथि और कुछ दिलचस्प तथ्य  

इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त और गणेश विसर्जन 9 सितम्बर को पूरे धूम धाम से मनायी जाएगा  

गणेश चतुर्थी से गणेश विसर्जन तक की अवधि को गणेशोत्सव कहते हैं।यह 10 दिनों का होता है।

गणेश चतुर्थी को  प्रभु गणपति का जनमदिन होता है। वह दिन के बीच यानी मध्याह्न में इस श्रिश्टी में आए थे।

गणेश की पूजा मध्याह्न में सुबह 11:04 से दोपहर 01:37 तक चलेगी 

इस साल गणेश चतुर्थी बुधवार को है, जिस दिन रवि याग भी है। इस दिन काम करने से सारी बुरी शक्तियाँ नष्ट होती हैं। 

छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस त्योहार को मनवाना शुरू किया था 

बल गंगाधर तिलक ने साल 1893 में गणेश चतुर्थी को लोकप्रिय बनाने में सबसे अहम भूमिका निभायी थी 

ऐसा माना जाता है कि गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए क्यूँकि इस से मिथ्या दोष या मिथ्या कलंक बनता है

मुंबई के लालबागचा राजा ने आयोजित किया भारत का सबसे लंबा विसर्जन जुलूस

अधिकांश सामुदायिक पूजाओं में 21 विभिन्न प्रकार के पत्ते चढ़ाए जाते हैं  जिन में औषधीय गुण होते हैं

गणपति बप्पा मोरया